Disk Operating System एक ऐसा Program है जिसकी सहायता से Computer Operator द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार कार्य करता है हम यह भी कह सकते हैं कि DOS Computer की आत्मा है Disk Operating System को दो भागों में बांटा गया है
Resident
इसे हम Robius भी कहते हैं यह Computer निर्माण के समय ROM में स्थापित कर दिया जाता है जब Computer स्वयं Computer के Hardware एवं उसके सहायक भागों की जांच करता है
Transient
Transient अमेरिका कंपनी Microsoft द्वारा विकसित किया गया transient Operating Symtem है transient को ही माइक्रोसॉफ्ट डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम कहते हैं
Dos के कार्य
Dos का मुख्य कार्य हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बीच संबंध स्थापित करना है यह ऑपरेटर द्वारा कीबोर्ड या माउस की सहायता से दिए गए निर्देशों को कंप्यूटर की भाषा में अनुवाद करके सीपीयू को भेजता है सीपीयू द्वारा निर्देशों के विश्लेषण व उससे प्राप्त परिणामों को आवश्यकता अनुसार मॉनिटर पर प्रदर्शित करने के लिए भेजता है
Dos द्वारा स्वयं किए जाने वाले कार्य
1. कीबोर्ड से निर्देश प्राप्त करना तथा उनको मॉनिटर पर प्रदर्शित करना
2. सीपीयू मॉनिटर तथा अन्य हार्डवेयर के संचालन को नियंत्रित करना
3. किस फाइल अथवा किस सॉफ्टवेयर को कितनी मेमोरी की आवश्यकता है यह निर्धारित करना
4. कई फाइल बनाना पुराने फाइल को हटाना फाइल के नाम रखना 5. डिक्स में संग्रहित फाइल की सूची प्राप्त करना
6. नए हार्ड डिस्क को फॉर्मेट करना
7. Hard disk को खाली करना अर्थात उस पर जगह बनाना
MS DOS के संस्करण
आजकल हम जिस एमएस डॉस का प्रयोग करते हैं वह सबसे पहले 1979 में 86 DOS के नाम से बनाया गया था माइक्रोसॉफ्ट ने इसी को आधार बनाकर IBM PC के लिए PC DOS नाम से एक ऑपरेटिंग सिस्टम निकाला दूसरे कंप्यूटर के लिए इसी ऑपरेटिंग सिस्टम को MS DOS कहा गया यह MS DOS का पहला संस्करण था अब तक इसके 6 संस्करण निकल चुके हैं
MS DOS PROMPT
Ms Dos Rom में लोड हो जाने के बाद पीसी की स्क्रीन पर एक mark दिखाई पड़ता है जिसे ms dos prompt या केवल prompt कहा जाता है जिसका स्वरूप ज्यादातर इसी प्रकार होता है
[ c:\>]
यहां c: उस Drive का नाम है जिसमें Ms dos लोड किया गया है यह ABC भी हो सकता है चिन्ह (">" ) का पहचान है इसे आप अपनी इच्छा अनुसार रख और बदल सकते हैं
Dos के कमांड
Dos Command द्वारा हम कंप्यूटर को कार्य करने के लिए निर्देश देते हैं कंप्यूटर को कमांड एक निश्चित प्रारूप अनुसार दी जाती है इसे निश्चित प्रारूप को ही कमांड फार्मूला सही प्रयोग किया गया होता है जिससे वांछित परिणाम प्राप्त होता है
Ms Dos के कुछ मुख्य कमांड
C.L.S. 2. CD/ 3.CD.. 4. DIR. 5. M.D
6. R.D. 7. VOL. 8. VER. 9. DATE. 10. TIME
11. MKDIR. 12. RMDIR 13. EXIT
STARTING MS DOS
CLICK START BUTTON -ALL PROGRAMS-ACCESSORIES-CLICK COMMAND PROMPT CMD
CD.. Command -
इस कमांड के द्वारा हम स्टेप बाय स्टेप डायरेक्टरी से बाहर आते है
Sytex = c:\>cd..enter
CD/
इसके द्वारा डायरेक्टरी से बाहर आते हैं
Syntex = c:\>cd\enter
CLS
इसके द्वारा डायरेक्टरी को हटाते हैं
Sytex = c:\>cls enter
TIME
इस कमांड के द्वारा कंप्यूटर के समय को देख सकते हैं
Syntex = c:\>time enter
Date
इस कमांड के द्वारा हम कंप्यूटर के दिनांक को देख सकते हैं
Syntex = c:\>date enter
VER
इस कमांड के द्वारा हम DOS का वर्जन देखते हैं
Syntex = c:\>ver enter
VOL
इस कमांड का प्रयोग हम हार्ड डिक्स का लेवल देखने के लिए करते हैं
Syntex = c:\>vol enter
DIR
इस कमांड का प्रयोग मुख्य ड्राइव या डायरेक्टरी में उपस्थित फाइलों की सूची देखने के लिए किया जाता है
Syntex = c:\>dir enter
DIR/W COMMAND
इस कमांड का प्रयोग हम डायरेक्टरी को चौड़ाई में देखने के लिए करते हैं
Syntex = c:\>dir\w enter
DIR/S
इस कमांड का प्रयोग हम डायरेक्टरी में उपस्थित सभी फाइलों की सूची स्कैन करने के लिए करते हैं
Syntex = c:\>dir/s enter
DIR/P/S
इस कमांड में हम डायरेक्टरी में उपस्थित सभी फाइलों को any "key" कि प्रेस करके देख सकते हैं
Syntex = c:\>dir\p\s enter
MD Command
इस कमांड के द्वारा हम नई डायरेक्टरी बनाते हैं
Syntex = c:\>md.name.enter
RD
इस कमांड का प्रयोग हम डायरेक्टरी को मिटाने के लिए करते हैं
Syntex = c:\>RD name.enter
CD
इस कमांड का प्रयोग हम डायरेक्टरी के अंदर जाने के लिए करते हैं
Syntex = c:\>cd.name.enter
Drive को बदलना
जब हम ,C drive पर काम कर रहे हैं यदि हमें D drive पर जाना है तो निम्न सेंटेक्स अप्लाई करेंगे
Syntex = c:\>D: enter
RM.dir
इस कमांड का प्रयोग आरडी कमांड के भारतीय किया जाता है इस कमांड का प्रयोग हम ऊपर डायरेक्टरी को मिटाने के लिए करते हैं
Syntex = c:\>RM dir.subject.enter
Mk.dir
इस कमांड का प्रयोग उप डायरेक्टरी में करते हैं
Syntex - c:\>MK dir.subject.enter
Exit
इसके द्वारा MS DOS को बंद करना
Syntex = c:\> exit enter