Monday, 5 February 2024

CCC February 2024 Set 24

1. एम् एस एक्सेल 2010 में किसी भी फ़ाइल का डिफाल्ट नाम क्या होता है।
a) बुक 1
b) बुक 2
c) बुक 3
d) बुक 4

2. याहू- गूगल एवं एम एस एन हैं,
a) इंटरनेट साइट्स
b) कम्प्यूटर ब्राण्
c) स्विट्जरलैंड में बनने वाली घड़ियाँ
d) शनि गृह के छल्ले

3. कम्प्यूटर की भौतिक बनावट क्या कहलाती हैं -
a) सॉफ्टवेयर
b) हार्डवेयर
c) फर्मवेयर
d) ह्युमंवेयर

4. प्रोग्राम हेतु सर्वप्रथम विकसित की गई कम्प्यूटर भाषा कौन-सी हैं-
a) FORTRAN
b) PASCAL
c) COBOL
d) BASIC

5. सबसे पहला ग्राफिकल वेब ब्राउजर बनाया गया था |
a) बिल गेट्स के द्वारा
b) मार्क एन्ड्रीसन द्वारा
c) स्टीव जाब्स के द्वारा
d) उपरोक्त में से कोई नही

6. कम्प्यूटर के संचालन में प्रयुक्त प्रोग्रामनियम एवं कम्प्यूटर क्रियाओं से सम्बंधित अन्य लिखित सामग्री को कहा जाता है -
a) सॉफ्टवेयर
b) हार्डवेयर
c) नेटवर्क
d) फर्मवेयर

7. अगर आप गुजराती भाषा में पत्र टाइप करना चाहते हो तो आप इसका उपयोग कर सकते है
a) गूगल ट्रांसलेशन
b) एन्टीवायरस साफ्टवेयर
c) नोटपैड
d) बैकअप सॉफ्टवेयर

8. कम्प्यूटर के सन्दर्भ में रैम का तात्पर्य किससे है -
a) रीसेन्ट एण्ड एन्शियेंट मैमोरी से
b) रैंडम एक्सेस मैमोरी से
c) रीड एण्ड मैमोरी से
d) रिकोल आल मैमोरी से

9. Tag P को कहते है
a. Head
b. Paragraph Tag
C. Empty Tag
d. Container Tag

10. कम्प्यूटर का कुंजी पटल कहलाता है -
a) फादर बोर्ड
b) मदर बोर्ड
c) कीबोर्ड-
d) उपरोक्त में से कोई नहीं

11. PMJDY के अंतर्गत कौन लाग खाता खुलवा सकते है
a) केवल 10 वर्ष की आयु के लोग
b) केवल महिलाए
c) केवल घर का मुखिया
d) उपरोक्त सभी

12. सूचना राजपथ किसे कहते है -
a) ई मेल को-
b) पेजर को
c) सेल्यूलर फोन को
d) इन्टरनेट

13. एक DVD उदाहरण है ?
a) हार्ड डिस्क का
b) आउटपुट डिवाइस का
c) आप्टिकल डिवाइस का
d) उपरोक्त में से कोई नहीं

14. सुपर कम्प्यूटर अन्य कम्प्यूटरों से किस सन्दर्भ में भिन्न होते है -
a) बहुत अधिक कीमत
b) वातानुकूलन की समस्या
c) परिकलन क्षमता एवं वृहत स्मृति भण्डार
d) बहुआयामी उपयोग

15. POS का अर्थ है -
a) Point of Service
b) Permanent Sever
c) Partition of Server
d) Point of Sale

16. भारत द्वारा निर्मित सुपर कम्प्यूटर है -
a) T3A
b) येन्हा 3
c) परम 10000
d) जे 8

17. सेकंडरी मेमोरी की तुलना में एक कंप्यूटर की प्राइमरी मेमोरी है -
a) बड़ी
b) तेज
c) सुस्त
d) सस्ती

18. कंप्यूटर वायरस का परिणाम नहीं कर सकता
a) मदर बोर्ड क्रैश
b) फ़ाइल को मिटाना
c) डिस्क क्रैश
d) प्रोग्राम का ख़राब होना

19. भारत में निर्मित प्रथम कम्प्यूटर है -
a) सिद्धार्थ
b) परम
c) मेघा
d) साइबर

20. निम्न में से सिस्टम साफ्टवेयर का उदहारण है -
a) ऑपरेटिंग सिस्टम
b) लोडर
c) लिंकर
d) उपरोक्त

21. निम्न में कौन सा एक ईमेल क्लाइंट है ?
a. आउटलुक
b. इंटरनेट एक्स्प्लोरर
C. नेट्स्केप
d. इनमे से कोई 
22.निजी सूचना का प्रारूप जो ई-मेल में जोड़ा जाता है उसे ...... काहते है ?
a. एड्रेस
b. सिग्नेचर
C. बॉडी
d. सब्जेक्ट

23. इंटरनेट पर सबसे प्रचलित सोसल नेटवर्किंग इनमे से कौन-सी है ?
a. माईस्पेस
b. फेसबुक
C. आरकुट
d. फ्रेंडस्टर

24. सार्वजनिक अस्पतालों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रणाली (ORS) कब शुरू की गयी ?
a. July 2015
b. August 2016
C. July 2016
d. January 2016

25. प्रत्येक व्यक्ति अपने डेस्कटॉप पर उमंग एप को एक्सेस कर सकते है ?
a. True
b. False

26. USSD का उपयोग करने के लिए यूजर को क्या डायल करना पड़ेगा ?
a. *123#
b. *99#
C. *198#
d. None of these

27. AEPS में P का अर्थ है?
a. Payment
b. Party
Public
d. Personal

28. NEFT को मैनेज कौन करता है?
a. RBI
b. SBI
C. BOI
d. None of these

29. NEFT को मैनेज कौन करता है?
a. RBI
b. SBI
C. BOI
d. None of these

30. Whatsaap प्रकार है?
a. Social Sites
b. E-commerce
C. Instant Messaging
d. All of these

31. बिना सब्जेक्ट के ई-मेल नहीं भेजा जा सकता है ?
a. True
b. False


No comments:

Post a Comment

Ms word all notes

INTRODUCTION:-  Microsoft Word Microsoft Office    एक शक्तिशाली Software  है इस Software  में हम Bio data  ,Resume  , Latter, Application La...